आदत

  • 621
  • 246

हम सभी को कभी न कभी किसी न किसी की आदत जरूर लगी होगी फिर वो चाहे आदत चीजों की हो या फिर इंसानों की पर हम ये भूल जाते है कि ये आदतें अंत में हमारे ही दुख का कारण बन जाती है तो ऐसी ही एक कहानी मै लेकर हाजिर हु .....मेरी जिंदगी के कुछ पन्नों की कहानी    तो बचपन से ही मैं काफी शांत स्वभाव का रहा हु ज्यादा किसी से बाते नहीं अकेले ही बैठे रहना किसी से बाते न करना ऐसी ही सिलसिला चलता रहा फिर जब मेरी स्कूल खत्म हुआ तो फिर कालेज