सिखावत हाऊस,मोक्ष का घर क्रिश भाग कर घर के बाहर आ जाता है और मोक्ष उसके पीछे-पीछे किसी से फोन पर बात करते हुए पार्किंग तक आता है। जहां पर क्रिश ऑलरेडी गाड़ी के पिछले सीट पर बैठे हुए था। मोक्ष को देख मुरात गाड़ी का डोर खोल देता है। मोक्ष पीछे बैठे क्रिश पर एक नजर डालता है जो दोनों हाथ बांधे मुंह फूला कर चुपचाप बैठे हुए था।मोक्ष क्रिश के ऊपर से नजर हटता है और मुरात से गाडी की चाबी लेते हुऐ बोला,"तू आज सम्राट के साथ रुक। कल के कस्टडी केस के बारेमे सोच सोच कर उसका