श्लोक जैसे ही उसके खून से सनी हाथों को एंटीसेप्टिक से साफ कर दवाई लगाने लगा विराट अचानक से दांत पीसते हुए अपना दूसरा हाथ जिसको उसने अपने थाई पर रखा हुआ था जोर से कसकर कार के ग्लास विंडो पर दे मारता है । आवाज इतनी जोर की थी के श्लोक के हाथों से दवाई उछलकर नीचे गिर जाती है ।और आसपास खड़े गार्ड भी भाग कर car के पास आ जाते हैं।वहीं विराट बिना भाव के बस सर्द नजरों से गाड़ी के टूटे गग्लास को देखे जा रहा था। गार्ड भागते हुए गाड़ी के सामने खड़े होकर,"सर सब