शोहरत का घमंड - 104

  • 777
  • 354

आलिया वहां से चली जाती है। आलिया रास्ते में चल रही होती है और सब कुछ सोच रही होती है कि उसे उस गलती की सजा मिल रही है जो उसने की ही नहीं है, बेचारी वक्त और हालात की की मारी, अपनी जिंदगी के बारे मे सोच सोच कर रो रही होती है। आलिया समुंदर के किनारे पर चली जाती है और वहां पर जा कर बैठ जाती हैं। उधर आर्यन अरुण से बोलता है, "यार अब क्या करु मैं, डैड तो उसे घर में रखना नहीं चाहते हैं, मैं तो बीच में फंस कर रह गया हूं"।तब अरुण बोलता