मोक्ष के खिलाफ और खुद के फेवर में रिपोर्ट बनाकर क्रिश का कस्टडी कैसे अपनी तरफ करने के लिए वेदिका खुद को डॉक्टर काया के सामने एक हारी हुई मां साबित करने में ऑलमोस्ट कामयाब हो चुकी थी।डॉ काया वेदिका को तसल्ली देते हुए बोली ,"में अपनी रिपोर्ट क्रिश के काउंसलिंग के बाद और उसके डैड से बात करने के बाद ही बनाऊंगी मिस बजाज।"कहकर वो प्रिंसिपल की तरफ देखकर बोलि ,"मैडम आप क्रिश के फादर को इन्फॉर्म कर दीजिए कि वो कल क्रिश के साथ ही स्कूल आ जाए। काउंसलिंग के वक्त दोनों पेरेंट्स का होना बहुत जरूरी है।"कहते