इश्क दा मारा - 40

  • 507
  • 159

गीतिका की भाभी की बाते सुन कर गीतिका का भाई बोलता है, "तुम्हारा दिमाग तो खराब नहीं हो गया है तुम ये कैसी बाते कर रही हों"।तब गीतिका की भाभी बोलती है, "मेरा दिमाग सही है तभी तो यहां से जाने के लिए बोल रही हूं "।तब गीतिका का भाई बोलता है, "तुम्हे क्या लगता है कि मॉम और डैड हमे यहां से कही जाने देंगे "।तब गीतिका की भाभी बोलती है, "ऐसे कैसे नहीं जाने देंगे मैं भी देखती हूं, और आप ज्यादा परेशान मत होइए, मैने सारी तैयारी कर ली है "।उधर एक गुंडा एक आदमी को ले