श्लोक जानवी को ताने मारते हुए मुडकर जाने को हुआ के एकदम सामने से विराट से टकरा गया। एक पल के लिए उसे यूं महसूस हुआ जैसे उसकी धड़कने ही रुक गई । विराट उसे सर्द नजरों से अपलक घूर रहा था । विराट उसे वैसे ही घूरते हुए हाथ में पकड़े अपने कोर्ट को श्लोक के कंधे पर रखते हुए गहरी सर्द आवाज में बोला," कुछ बोल रहे थे तुम ?"श्लोक सहमे हुए विराट के दहशत से भरे चेहरे को देखकर जबरदस्ती की मुस्कुराहट अपने चेहरे पर डालें , अपना सिर hmm में हिलाते हुए ज़ुबान से बोला,"नहीं भाई