फिल्म रिव्यु All We Imagine As Light “ All We Imagine As Light “ 2024 की एक फिल्म है . यह फिल्म मूलतः मलयालम की फिल्म है . इसे हिंदी और मराठी भाषाओं में शूट की गयी है . यह फिल्म भारत , फ्रांस , इटली , लक्समबर्ग और नीदरलैंड की कंपनियों के सम्मिलित प्रयास से बनी है . All We Imagine As Light फिल्म की कहानी पायल कपाड़िया द्वारा लिखी गयी है और इसका निर्देशन भी पायल ने ही किया है . इसके निर्माता थॉमस हक़ीम और जुलिएन ग्राफ हैं , दोनों अंतर्राष्ट्रीय फिल्म निर्माता ,