आर्यन की मॉम की बाते सुन कर आलिया बोलती है, "आपको बस मेरी ही बेशर्मी नजर आ रही है, आपके बेटे की बेशर्मी आपको नजर नहीं आ रही है, आपका बेटा कोई दूध पीता बच्चा तो नहीं है, जो मेरे बहकाने से मेरी बातो में आ गया"।तब आर्यन की मॉम बोलती है, "कैसी लड़की हो तुम, इतना कुछ करने के बाद भी तुम मुझ से जबान लड़ा रही हो "।तब आलिया बोलती है, "मैं आपसे जबान नहीं लड़ा रही हूं, बस बता रही हूं "।तब आर्यन की मॉम बोलती है, "मैं तो तुम्हे एक सीधी सादी लड़की समझती थी, मगर