आई कैन सी यू - 52

  • 633
  • 189

अब तक कहानी में हम ने देखा के लूसी को बड़ी मुश्किल से बचाया तो गया लेकिन उसने जब आँखें खोली तो रोवन को पहचानने से इनकार कर दिया। डॉक्टर ने कहा के चोट लगने की वजह से वो अपने बीते कल की कुछ कुछ यादों को भूल गई है। उसकी जान बच जाने से रोवन की सांसों में सांस बसी थी लेकिन इस बात से उसके दिल पर तीर सा गढ़ गया था कि अब लूसी उसे भूल चुकी है।लूसी को खास ऑब्जर्वेशन में रखा गया था। रोवन को भूल जाने के बाद वो बेहोश हो गई थी। उसे दोबारा