अब आगे,दिनेश की बात में आखिरी शब्द सुनकर उसके दोनों साथी नौ दो ग्यारह हो गए और साथ में दिनेश के कहने पर कुछ गाड़िया वहां आ गई फिर दिनेश के डूबी साथियों के कहने पर सिंघानिया विला के गार्ड्स ने मैन गेट खोल दिया..! और उन सात लोगों को सिंघानिया विला में अंदर आने दिया और अंदर आने के बाद उन सब लोगों की अच्छे से तलाशी ली जाने लगी और जब राजवीर के गार्ड्स को लगा कि उन लोगों के पास कोई भी ऐसी वस्तु नहीं है जो राजवीर को नुकसान पहुंचा सकती हैं..!तो उन गार्ड्स ने उन साथ