व्यंग्य - हे प्रभु!इन फ़ूड ब्लागर्स से बचाओ . यशवंत कोठारी भारत भोजन प्रधान देश है .सोशल मीडिया में फ़ूड ब्लागरों की बाढ़ आई हुई है .कभी लगता है भारत में सब बस खा ही रहे हैं ,महिलाओं की पूरी जिन्दगी किचन में ही निकल जाती हैं नयी पीढ़ी खाना ओन - लाइन बाहर से मंगवाती है,लेकिन खाना सिखाने वाले इतने हो गए हैं की समझ में नहीं आता किस से सीखे और कितना सीखे ,और सीख कर क्या करें?एक ही रेसिपी को बनाने के सौ तरीके .एक मोहतरमा ने तो गज़ब कर दिया बोली –आज मैं आपको लोकी के