अग्निजोत्रि हाऊसविराट अपने कमरे से निकल कर सीधे ऊपर के फ्लोर पर जाता है। जहां परणीति का कमरा था। कमरे का दरवाज़ा खौल कर सामने का नजारा देख, उसके कदम थम गए। साइड सोफे पर बैठे 2 नर्स उठकर उसे विश करते हुए कुछ कहनेको थे के वो हाथों के इशारों से उन्हे रोक लेता है। और वहीं खड़े हुए पीहू और परिणिती को दिखने लगा।पीहू परिणीति के सीने पर सिर रख सोई हुई थी। और परी का हाथ बेहोशी में ही पीहू को कस कर थामे हुए थे।ये नजारा देख कर ही विराट के आंखों नम हो गई। और