अब आगे,और इसलिए ही अब अर्जुन अपने कमरे के बाथरूम के दरवाजे के पास पहुंच गया और उसने दरवाजे पर नोक करते हुए उससे कहा, "देखो अगर तुम अब बाहर नहीं आई न तो मैं मैं अंदर आ जाऊंगा और फिर मैं तुम्हे शॉपिंग पर भी लेकर नहीं जाऊंगा..!" अर्जुन की बात सुनकर अब आराध्या ने बाथरूम के अंदर से चिल्लाती हुए बोली, "नहीं, मैं आ रही हूं बस 15 मिनट दे दीजिए, मैं आ रही हु..!" आराध्या की बात सुनकर अब अर्जुन ने उससे कहा, "बस 5 मिनट है तुम्हारे पास उससे एक मिनट ज्यादा नहीं मिलेगा, समझ में आया तुम्हे..!" अपनी