अब आगे,आराध्या की बात सुनकर अब अर्जुन के चेहरे पर तिरछी मुस्कान आ गई और फिर अपने चेहरे को आराध्या की गर्दन से निकालकर और आराध्या के चेहरे के पास अपने चेहरे को ले जाकर उससे कहा, "तो जल्दी करो मैं इंतेज़ार कर रहा हु..!" अर्जुन के चेहरे को इतने करीब से देखकर अब आराध्या ने एक पल के लिए अपनी सांस को रोक लिया और उसके चेहरे को देखने लगी और आराध्या ने कुछ देर तक अर्जुन के चेहरे को देखा और फिर उससे धीरे से कहा, "पहले आप अपनी आंखे बंद करिए, फिर ही मैं आपको किस करूंगी..!" आराध्या की