मोमल : डायरी की गहराई - 45

पिछले भाग में हम ने देखा कि मोमल ने दोनो बेटियों को स्कूल भेज दिया। वो अब्राहम से मिलने जा रही थी तभी फीलिक्स ने उसे अपना लॉकेट पहना दिया और कहा के ये हर चीज से हिफाज़त करता है। मोमल अब्राहम और फीलिक्स आपस में बात कर के कई सालों बाद इस तरह खुल कर हंस बोल रहे थे लेकिन उनकी खुशी परेशानी में तब बदल गई जब घर के सजावट के लिए रखा लैंडलाइन फोन में किसी औरत का कॉल आता है जो सिर्फ लूना का नाम लेकर और आगे कुछ नहीं बोलती है। घबराने की बात ये