एक अंजानी दोस्ती - पार्ट 1

  • 2.1k
  • 585

ये दोस्ती की कहानी " ऋषिका " और मेरी यानी " युग " की है। मे कभी ऋषिका से मिला ही नही हमारी दोस्ती बिना मिले ही बहुत गेहरि हो गई मे उसे मिल ही नही पाया बात कुछ ऐसी थी की बहुत ही लंबी छुटियो के बाद हमारा कॉलेज शुरू हुआ था । शुरुवाती कुछ दिनो मे कॉलेज की और से इतना प्रेसर था हमारे उपर जैसे की हर रोज कॉलेज आना है अगर हाजरी पूरी नही हुवी तो परीक्षा मे बेठने ही नही दिया जायेगा प्रोग्राम, सेमिनार वगेरे मे सबको हिस्सा लेना ही होगा ऐसे बहुत सारे रूल्स