गुंडों को इस तरह देख कर रानी डर जाती हैं और यूवी से बोलती हैं, "ये कौन है और इस तरह गाड़ी के आगे बंदूक ले कर क्यों खड़े हो गए हैं ????तब यूवी बोलता है, "गुंडों के खानदान से ताल्लुक रखती हो और इन्हें देख कर डर गई"।तब रानी बोलती है, "मजाक मत करो अभी, मुझे बहुत ही डर लग रहा है "।तब यूवी बोलता है, "मगर मुझे तो नहीं लग रहा है, मेरा तो ये रोज का काम है "।तभी एक गुंडा बंदूक दिखा कर बोलता है, "यूवी तुमबाहर निकलो "।तब यूवी बोलता है, "मैं क्यों निकलूं बाहर"।तब