यूवी घर निकल कर जा रहा होता है। तभी रानी सामने आ कर खड़ी हो जाती हैं और बोलती है, "बिना नाश्ता किए हुए कहा जा रहे हों ????तब यूवी बोलता है, "तुम्हे एक बात समझ में नहीं आती हैं क्या "।तब रानी बोलती है, "नहीं......तब यूवी बोलता है, "मेरे रास्ते से हटो"।तब रानी बोलती है, "नहीं हटती बोलो क्या कर लोगे"।तब यूवी रानी को धक्का दे कर चला जाता है।रानी को बहुत ही गुस्सा आता है और वो अपनी बहन के कमरे में जाती है और बोलती है, "दीदी तुम्हारा ये देवर तो बड़ा ही बदतमीज है"।तब राधा बोलती