झुमका गिरा रे सुनील की नयी नयी शादी हुई थी . अभी तीन दिन पहले ही वह अपनी बीवी नेहा को ससुराल से विदा कर के लाया था . नेहा की मुंह दिखाई की रस्म एक दिन पहले खत्म हुई थी . ज्यादातर गेस्ट वापस जा चुके थे फिर भी दो तीन बहुत करीबी बच गए थे जिन्हें आज ही लौटना था . सुनील ने पत्नी से कहा “ आज ऑफिस में जरूरी मीटिंग है , मुझे ऑफिस जाना होगा .