शुभम - कहीं दीप जले कहीं दिल - पार्ट 25

  • 750
  • 276

शुभम - कहीं दीप जले कहीं दिल ( पार्ट -२५)अब तक आपने पढ़ा कि डॉक्टर शुभम युक्ति के भाई रवि से मिलने जाते हैं और रवि ने बताया कि अपनी बहन कैसी है और क्यूं उसका स्वभाव बिगड़ गया ।अब आगे रवि:-' युक्ति ने पिताजी को बताया कि यदि उसकी शादी हरि से नहीं कर देते वह आत्महत्या कर लेगी और एक चिट्ठी भी लिखेगी कि उसने अपने पिता के कारण आत्महत्या की है। वह यह भी लिखेगी कि मेरे पिता ने प्रसाद में धंतूरा के बीज मिलाये थे।  इस धमकी से पापा डर गए और...और...उन्होंने योजना बनाई कि....वह...''यह सुनकर डॉक्टर