अजीब लड़की - 6

  • 3.6k
  • 1.1k

मै आपको किस्सा बताने जा रहा हु वो इससे जरा हटके है |तो दोस्तों एक रात मै अपने गाँव से मेरे मित्र अवदेश के साथ अंधेरी रात में खेत के रास्ते बस स्टैंड की तरफ जा रहा था तो मेरे मित्र ने कहा ” दोस्त थोडा जल्दी चलो इस खेत से अगले दो खेतो तक थोड़ी समस्या है ” तो मैंने पूछा क्या बात है तो उसने बार बार बात को टाल दिया |लेकिन मेरे ज्यादा दबाव डालने पर उसने पूरा किस्सा सुनाया | बहुत साल पहले अपने गाँव से रात को इन्ही खेतो से एक आदमी गुजर रहा था