इश्क दा मारा - 28

  • 1.2k
  • 573

गीतिका की बाते सुन कर नव्या बोलती हैं, "तेरा दिमाग तो ठीक है तू ये क्या बोल रही है"।तब गीतिका बोलती हैं, "तो तू क्या चाहती है मैं यू ही किसी से शादी कर लू "।तब नव्या बोलती हैं, "यार मैं ये नहीं बोल रही हूं, और तू परेशान मत हो, मैं आती हूं तेरे घर सुबह , अब तू आराम से सो जा "।उधर बंटी यूवी से बोलता है, "यार तुझे क्या हो गया है और तू रानी से ये किस तरह से बात कर रहा था "।तब यूवी बोलता है, "एक तो वैसे ही मेरा दिमाग इतना खराब