मैं तुलसी तेरे आँगन की

  • 1.2k
  • 354

कुछ दिन पहले मुझे 10 – 15 दिनों के लिए मुझे अपने घर से कहीं बाहर जाना पड़ा | वापस आकर देखा तो गमले में लगी तुलसी पूरी तरह सूख गई थी | सोसाइटी के बगीचे में छोटे – छोटे तुलसी के पौधे लगे हुए  थे, उसी में से तुलसी का एक छोटा – सा पौधा लाकर मैंने गमले में लगा दिया | गमले में पानी डाला पर दो दिन – तीन दिन तक तुलसी मुरझाई ही रही | शायद उसे उसकी जन्मदायिनी मिट्टी से अलग कर दिया था | मुरझाई हुई तुलसी देखकर मैंने पता नहीं क्या सोचकर एक