अब तक हम ने पढ़ा की कियान को रोवन के अतीत के बारे में पता चला वो भी गलत और झूठी बातें जो लोगों ने अपने अपने कुताबिक गढ़ लिया था। वो नाराज़ हो कर चला गया जिस वजह से लूसी बहुत उदास और परेशान थी इसी दौरान जब वो दोनों पति पत्नी फुलवारी जाने के लिए घर से निकल रहे थे तभी रूमी वहां आई जिस पर कमेला हावी थी। उसका इरादा लूसी को रूमी के हाथों मारना था लेकिन रोवन ने उसे ऐन वक्त पर रोक लिया और फिर कमेला उसका जिस्म छोड़ कर भाग निकली। अब रूमी