आई कैन सी यू - 43

  • 1.6k
  • 879

अब तक हम ने पढ़ा की कियान ने वोही अफवाएं सुनी जो रोवन के बारे में मशहूर थी। उसने सब को सच मान लिया और बेहद गुस्से में लूसी को घर से ले जाने लगा लेकिन लूसी ने जाने से इंकार कर दिया और उसे समझाने के लिए तेज़ आवाज़ में कुछ बाते कह दी जिस वजह से कियान को बुरा लगा और उसने कहा के चाहे किसी को आंखों पर ही क्यों न बैठा लो खून कभी नहीं मिलता। उसकी ये बात लूसी और रोवन दोनों को चुभ गई। कियान तो गुस्से में चला गया लेकिन लूसी बड़ी बड़ी आंखों