कॉर्पोरेट जीवन: संघर्ष और समाधान - भाग 2

  • 945
  • 1
  • 513

संघर्ष का आरम्भ कॉर्पोरेट जीवन की चुनौतियाँ अब गहराई तक जाने लगी थीं। कार्य और व्यक्तिगत जीवन के बीच संतुलन बनाने की कोशिश में कर्मचारी तनाव और असंतोष का सामना कर रहे थे। अभिषेक, सपना, राहुल और प्रिया सभी अपने-अपने संघर्षों में उलझे हुए थे, और उनके बीच की यह बातचीत भी उनके हालात को और स्पष्ट करती थी। अभिषेक: संघर्ष का सामना अभिषेक अपने घर और ऑफिस के बीच लगातार जूझ रहा था। काम के बढ़ते दबाव और परिवार की ज़िम्मेदारियों के बीच संतुलन बनाना उसके लिए मुश्किल हो रहा था। जब भी वह ऑफिस में होता, उसे घर