मनस्वी - भाग 9

  • 648
  • 213

अनुच्छेद-नौ                         अब तंग नहीं करूँगी माँ             शाम का समय। नर्स अभी मनु के पास से गई है। मनु से पूछा भी था उसने, 'अब तो तुम ठीक हो न' । 'हाँ' मनु ने उत्तर दिया। मनु कुछ अधिक प्रफुल्लित है आज। उसे लगता है कि वह स्वस्थ हो जाएगी। माता-पिता भी आशान्वित हैं। माँ आज प्रसन्न दिखती है। मनु कहती रहती है, 'माँ खुश रहो। मुझे स्वस्थ होने में अब समय नहीं लगेगा। रामजी देख रहे हैं न ? वे नंगे पाँव चल कर