My Wife is Student ? - 22

  • 1.6k
  • 813

आदित्य की बात सुनकर स्वाति इधर उधर देखन लगती हैं.. ओर उसे सोरी सर कहते हुए बैठ जाति है ... आदित्य उसके बैठने के बाद पढ़ाने लगता हैं.. लेकिन उसकी नजर बार बार स्वाति पर ही जा रही थी .. जो अभी लिखने में इतनी मगन थी कि उसे देख कर आदित्य की नजर बार बार उसके ऊपर ही जा रही थी! .. आदित्य को अपने कॉन्शनट्रेट टूट रहा था. इस वजह से आदित्य गहरी सांस लेते हुए एक ही बार में स्वाति के नाम को चिल्लाते हुए कहता है: स्वाति ... स्वाति जब अपना नाम सुनती हैं तो घबराते हुए अपने आस