छोटा सा अहंकार

  • 1.5k
  • 1
  • 624

आज काजल बहुत गुस्से में ऑफिस से निकली थी। गुस्से का कारण कुछ ऐसा था कि जिससे उसे अपने आत्मसम्मान को ठेस पहुंचने का भ्रम हो रहा था। मुंबई की लोकल ट्रेन के लेडीज कोच में खड़ी-खड़ी वह आज की घटना के बारे में सोच रही थी। हुआ यह था कि ऑफिस में उसने प्रतीक को सात बार फोन किया था, लेकिन हर बार उसे एक ही जवाब मिला "अभी मीटिंग में व्यस्त हूं, बाद में फोन करूंगा।" लेकिन शाम हो जाने के बाद भी प्रतीक का कोई फोन नहीं आया। काजल और प्रतीक की शादी को अभी सिर्फ तीन