ऑफ्टर लव - 27

  • 1.3k
  • 531

विवेक अपने ऑफिस में बैठे हुए होता है, तभी टीवी में चल रहे न्यूज देख कर वो एक दम से शॉक्ड हो जाता है। दरअसल जिस आदमी को जगीरा बिश्नोई ने मारा था वो कोई और नही बल्की एक्टर विशाल भारद्वाज था।विवेक जल्दी से अर्जुन को फोन करता है और उससे कहता है"हेलो अर्जुन तूने न्यूज देखा क्या?""नहीं, क्यों क्या हुआ?""विशाल भारद्वाज को किसी ने मार दिया।"विवेक ये बात जैसे ही अर्जुन को बताता है,अर्जुन शॉक्ड होकर बोल पड़ता है"व्हाट?कब हुआ ये??""अब ये तो मुझे भी नही पता मैने अभी अभी जस्ट टीवी पर देखा। एक काम करो तुम अम्बिका