इंटरनेट वाला लव - 92

  • 1.1k
  • 348

सुनो समीर बेटा ठीक दो दिन बाद शादी है. तो हमे ना अभी से तैयारी करनी होगी. तो चलो काम पर लगते है. तभी हम दरिया पार कर पाएंगे वरना उसी डरिए में डब कर मर जायेंगे.अरे अंकल आप टेंशन मत लो सब हो जायेगा ठीक है. हम है ना सब कुछ देख लेंगे. मेरे होते हुए कोई काम अधूरा नही रहेगा ये वादा है. आपसे मेरा ठीक है.हा बेटा ठीक है. आस्था बेटा को भी बोल देना की आपकी थोड़ी मदद करे साथ में रह कर. ताकि तुम्हे कोई परेशानी ना रहे ठीक है.अरे अंकल जी आप फिक्र मत