खुशी का सिर्फ अहसास

  • 1.1k
  • 1
  • 312

1. लालची कुत्ताएक गाँव में एक कुत्ता था । वह बहुत लालची था । वह भोजन की खोज में इधर - उधर भटकता रहा लेकिन कही भी उसे भोजन नहीं मिला । अंत में उसे एक होटल के बाहर से मांस का एक टुकड़ा मिला । वह उसे अकेले में बैठकर खाना चाहता था इसलिए वह उसे लेकर भाग गया ।एकांत स्थल की खोज करते - करते वह एक नदी के किनारे पहुँच गया । अचानक उसने अपनी परछाई नदी में देखी । उसने समझा की पानी में कोई दूसरा कुत्ता है जिसके मुँह में भी मांस का टुकड़ा है