सरकारी समाचार जलेबी जेसे

  • 792
  • 255

सरकारी समाचार खुशी देते हैं ( जलेबी जैसे टेढ़े मेढे समाचार,मीठे भी)आज पूरे देश मे सूर्य खिला हुआ है,बारिश के आसार नही हैं ,पर विपक्ष इस पर अफवाहे फेला रहा हैहर तरफ मस्ती छाई हैपक्षी भी काफी खुश लग रहे हैंलोग कविता गुन गुना रहे है. सूरज की मुस्कान और विपक्ष की अफवाहेंसूरज की किरणें जब धरती पर आईं,हर तरफ मस्ती की बयार छाई।पक्षी भी चहकते, गाते खुशी के गीत,लोगों के चेहरों पर मुस्कान, जैसे हो कोई मीत।विपक्ष ने कहा, "ये तो है बस छलावा,सूरज की चमक में भी है कोई दगाबाज़ी का दावा।"लोग हंसे, बोले, "ये तो है बस बहाना,सूरज की