Mayor साब का प्लान

  • 1.2k
  • 405

"इस शहर मे कुत्तों को कौन सी सहूलियत चाहिए कौन सी नही, इस पर यह मीटिंग बुलाई गई है " मेयर ने कहा       "सीधी सी बात है कि उन्हे घूमने के लिए आज़ादी वाली जगह चाहिए तो पार्क बनाना होगा, उनके लिए " एक मेंबर बोलाबिजली वाले इंजीनियर ज़रा सोच रहे थे, "ऐसा है कि पूरे शहर का कैब्लिकरण का प्लान हमे फिर से सोचना होगा"मेयर "क्यों क्या हुआ "       "अगर शहर मे एक भी खम्बा न बचा तो सोचिये कि कुत्ते लोग लघु शंका कैसे करेंगे, कार के टायर और दीवारों पर न? "