अपराध ही अपराध - भाग 24

  • 363
  • 111

अध्याय 24   धना के ‘अपार्टमेंट’ के अंदर ड्राइवर के ड्रेस में कुमार ने प्रवेश किया। उसको देखते ही धना के अम्मा, अक्का और दूसरी बहनों के मुंह आश्चर्य से खुले रह गए। “अन्ना यह क्या वेष बना लिया तुमने?” छोटी बहनों ने पूछा। “यह वेष नहीं है…. अब से मैं ही तुम्हारे अन्ना का ड्राइवर हूं।” “क्या इसी के लिए पोस्ट ग्रेजुएट तक पढ़े हो?” अब अक्का शांति ने पूछा। “कंप्यूटर के डिप्लोमा को छोड़ दिया तुमने?” “टाइप रेटिंग, शॉर्टेंं हैंड उसे भी हम नहीं भूले। इतना पढ़कर इस काम के लिए क्यों आए?” “ऐसी बात कर रही हो