Revenge by Cruel Husband - 3

  • 1.6k
  • 885

तभी अभिराज ने चित्रा की तरफ देखते हुए कहा कि मुझे कौन सा शादी कर के अपनी जिंदगी खुशी से इस कातिल के साथ बितानी है। मुझे तो इसे सजा देना है इतना कि ये याद रखे। और थोड़ी मैं शादी के फेरे ख़तम हो जाते हैं। अब बारी थी मंगलसूत्र और सिन्दूर की तो अभिराज ने  सिन्दूर उठा कर चित्र के मांग में भर दिया।और उसके गले में मंगलसूत्रर भी बांध दिया और कहा कि अब तुम मेरी कैद से कभी आजाद नहीं हो पाओगी।  चित्रांगदा अभिराज सिंह राजपूतअविनाश का घरअभी शाम के 3:00 बज रहे थे तभी घर