प्रेम का सागर

  • 990
  • 327

पहाड़ों की गोद में बसा छोटा सा गाँव ‘सतपुरा’, अपनी सुंदरता और शांत माहौल के लिए जाना जाता था। यहाँ पर बड़े-बड़े पेड़ों के बीच छोटे-छोटे रास्ते जैसे प्रेम की कहानियों को सुनाने का बहाना ढूंढ़ते थे। गाँव में बसने वाले हर इंसान के पास अपने जीवन की अलग ही कहानी थी, परंतु उनमें सबसे अनोखी कहानी थी राधिका और आदित्य की।राधिका एक साधारण परिवार से थी। गाँव के स्कूल में पढ़ाने वाली यह लड़की अपनी सरलता और सौम्यता के कारण पूरे गाँव में जानी जाती थी। वह बचपन से ही अपने माता-पिता के सपनों को पूरा करने के लिए