स्वस्थ, सुंदर, गुणवान, दीर्घायु-दिव्य संतान कैसे प्राप्त करे? - भाग 8

  • 777
  • 297

गर्भ संस्कार-3 (गर्भवती माँ द्वारा बच्चे से बातचीत)(शिशु के भौतिक गुणों का निर्धारण)(नोट-यहाँ बच्चे के शारीरिक गुणों को परिभाषित किया गया है, लेखक ने अपने हिसाब से गुण लिखे हैं, आप अपने हिसाब से जैसा चाहे गुण बदल सकती है। शिशु को संस्कार देने के लिए मन को शांत कर लें और निचे लिखे शब्दों को मन ही मन दोहराएँ)मेरे प्यारे शिशु, मेरे बच्चे, मैं तुम्हारी माँ हूं…… माँ! आज मैं तुम्हे तुम्हारे कुछ भौतिक गुणों की याद दिला रही रही हूँ जो तुम्हे परमात्मा का अनमोल उपहार हैं परम तेजस्वी ईश्वर का अंश होने के कारण तुम्हारे मुख पर