प्यार का अनोखा रिश्ता - भाग ४१

  • 1.1k
  • 429

फिर राज कैंटीन में जाकर बैठ गया।कुछ देर बाद ही उसके दोस्त आ गए।राज ने कहा अच्छा हुआ तुम लोग आ गए।चलो कुछ order करते हैं।सब मिलकर मसाला डोसा खाने लगे।राज तू ठीक है ना।।अमित ने कहा।राज ने कहा हां, यार ठीक हुं।एक बात बोलूं। शादी कर ले यार।हिना से।राज ने कहा क्या बोल रहा है।अमित ने कहा हां, होली आ रही है बस अब उसके अपने प्यार में रंग लें। जाने मत दें उसे।राज ने कहा अरे यार, क्या बोल रहा है ये सब ।मां, पापा को कुछ पता नहीं है।तो बोल दे ना। यार।फिर कुछ सैंडवीच पैक करवा