आई कैन सी यू - 40

  • 2k
  • 1.1k

अब तक हम ने पढ़ा की रोवन और लूसी की रिसेपशन खत्म हुई और वो दोनो लूसी के मायके आए जहां रोवन लूसी के कमरे में अकेले बोर हो रहा था फिर जब लूसी आई और उसने कैंडल जलाया तो वो फौरन बुझ गई। लूसी को झुमकी की आवाज़ आई जो दीदी कह कर पुकार रही थी। लेकिन ये आवाज़ रोवन को तो सुनाई नहीं दी इस लिए कैंडल को बुझते देख वो घबरा गया और जल्दी से लूसी को बाहों में छुपाने लगा। उसे बचाने के लिए उसने जेब से गन निकाली और हवा में निशाना कर के कहा :"