मोमल : डायरी की गहराई - 35

  • 2k
  • 972

पिछले भाग में हम ने देखा कि अब्राहम और मोमल फीलिक्स को लेकर गुरु जी के पास गए थे। उन्होंने मायूस कर देने वाली बातें बताई और ये कहा के जब ये बच्चा जवान हो जायेगा तब हो सकता है इसमें शैतानी असर हावी हो जाए, इस से किसी को भी खतरा हो सकता है। उन्होंने कहा के इसे बचाने का एक उपाय है लेकिन वो कारगर साबित होगी या नहीं ये भी कहा नही जा सकता। ये सारी बातें फीलिक्स ने सुन ली थी।अब आगे :__दरवाज़े पर खड़े झर झर आंसू बहाते हुए फीलिक्स को मोमल ने देख लिया।