मोमल : डायरी की गहराई - 31

  • 2k
  • 1.2k

पिछले भाग में हम ने देखा कि अब्राहम और मोमल ने फीलिक्स के लिए ढेर सारी शॉपिंग की लेकिन फीलिक्स हैचकिचाया हुआ सा था। वो कुछ कहना चाहता था लेकिन अब तक कह नही पाया। आखिर कार उसने अब्राहम को रोका और बताया के गाड़ी में आग उसके वजह से लगी थी, क्यों के वो एक श्रापित बच्चा है। ये बात सुन कर अब्राहम और मोमल दोनो हैरत में उसे देख रहे थे। अब आगे :__फिलिक्स ने अपनी बात बता कर अब्राहम के चहरे को ताक रहा था। वो इन दोनों की इस बात पर प्रतिक्रिया देखने के इंतज़ार में था। अब्राहम