5 करोड़ भी ठुकरा दिए

  • 1.3k
  • 363

इस संसार में जब से हम आते तभी पैदा होने के साथ ही एक तरह की प्रतिस्पर्धा शुरू हो जाती है। यह दौड़ यह प्रतिस्पर्धा जीवन भर आखिर सांस तक चलती है।इन सब के बीच ईश्वर नें जो हमें बहुमूल्य जीवन दिया है उसका मोल हम नहीं समझ पाते।राहुल एक 25 वर्ष का युवा है। इतना युवा होकर भी अभी से वो निराश हो गया था। उसे लगने लगा था की वो जीवन में कुछ नहीं कर पायेगा,उसके साथ के दोस्त अच्छी नौकरी करके सेटल हो गये थे। राहुल कीं एक छोटी सी जॉब थी वो भी छूट गई थी।  राहुल