16 साल बाद तलाक

  • 1.5k
  • 474

मेरा नाम रश्मि है. मेरी शादी एक बहुत अच्छे घर में हुई थी. मेरे पति तो लाखो में एक थे.में अपने आप को बहुत भाग्यशाली मानती थी कीं मुझे ऐसा पति मिला है. मुझे बहुत प्यार करते थे. हमारे एक लड़का और लड़की है. हमारी शादी को करीब 16 साल हो गये थे.हर ख़ुशी मुझे उन्होंने दी. में भगवान से अपने लिये इससे अच्छा पति नहीं माँग सकती थी. मेरे लडकी 14 साल कीं है और लड़का 10 साल का है. पति का कारोबार भी बहुत अच्छा चल रहा है. हमारी कपडे कीं दुकान है जिससे अच्छी खासी कमाई हो