नागेंद्र - भाग 6

  • 1.3k
  • 612

अवनी अपने बॉस बलराज सोलंकी से मिलती है और होटल के 25वीं एनिवर्सरी पर ग्रैंड पार्टी का ऑर्गेनाइजेशन करती है। लेकिन उसके पहले उन्हें न्यू ईयर की पार्टी के बारे में सोचा था इसलिए अवनी अपने केबिन में चली गई थी कि तभी गायत्री जी ने फोन पर गजेंद्र सिंह वाली पूरी बात बता दी। अवनी ने कड़क चाय का ऑर्डर देकर अपनी कुर्सी में बैठ गई कि तभी किसी ने दरवाजे पर नॉक किया। उसका सर पहले ही दर्द कर रहा था इसलिए उसने अंदर आने को कहा तो अंदर आने वाली लड़की अवनी की एक दोस्त राजश्री थी। अवनी