अब आगे जल्दी से उठकर बैठी और बोली तुम यहां क्या कर रहे हो क्या तुमने मेरा किडनैप कराया तुम्हारी हिम्मत भी कैसे हुई मेरे साथ ऐसा करने की तुम्हें पता है अगर रूद्र को पता चला ना तो तुम बहुत बुरी मौत मरेगा राहुल शैतानों की तरह हंसने लगा और बोले ओ अच्छा लेकिन मरेगा तब ना जब मैं उसके हाथ लगूंगा मैं तुम्हें लेकर हमेशा हमेशा के लिए यह देश छोड़कर कहीं दूर चला जाऊंगा जहां तुम और मैं मेरे अलावा और कोई नहीं होगा रूही उसकी बात सुनकर सहम गई तुम ऐसा नहीं कर सकते क्योंकि रूद्र मुझे यहां