My Devil Hubby Rebirth Love - 49

  • 1.9k
  • 1k

अब आगे मेरी डॉल जिससे भी प्यार करती है उसका साथ कभी नहीं छोड़ती और वह आपसे भी इतना प्यार करती है वह आपको छोड़कर कभी नहीं जाएगी जैसे वह मुझे छोड़कर नहीं गई रुद्र तुमसे किसने कहा कि वाइफी मुझसे प्यार करती है क्यों पीहू किसने कहा मतलब मुझे  डाॅल ने खुद बताया वह आपसे प्यार करती है रुद्र पिहु की बात सुनकर सोच में पड़ गया और बोला क्या तुम सच कह रही हो वाइफी ने तुम्हें खुद बताया कि वो मुझसे प्यार करती है   पीहू हां जीजू मैं आपका काम करूंगी रूद्र ने पीहू से कुछ बात की रुद्र की