बुजुर्गो का आशिष - 5

  • 984
  • 357

पुराने पटारे से निकली हुई वार्ता ओर कई फोटोग्राफस पुराने समय की याद दिलाती हैँ ओर दादाजी से सुनी हुई वार्ता आशीर्वाद स्वरुप मैं यहाँ सबको बाटने की कोशिश कर रहा हु, कैसी लगी वो आपको comments मे या ईमेल मै लिखकर भेजे तो ये सिविल इजनेर का दिल प्रसन्न होगा ओर ज्यादा कहानी लिखने का बल मिलेगा....*️  *!! अंत का साथी !!*~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~एक व्यक्ति के तीन साथी थे। उन्होंने जीवन भर उसका साथ निभाया। जब वह मरने लगा तो अपने मित्रों को पास बुलाकर बोला, “अब मेरा अंतिम समय आ गया है। तुम लोगों ने आजीवन मेरा साथ दिया है।