My Wife is Student ? - 19

  • 1.9k
  • 1.2k

स्वाति ये सुनते ही कहती है; दरहसल बात ये हैं कि .. में मेरी फ्रेंड के कमरे से बाहर निकल गई! ओर में पार्टी हॉल में आकर एक साइड खड़ी हो गई थी! क्योंकि में वह पर किसी को नहीं जानती थी! लेकिन में देखती हु कि एक लड़का मेरी ओर ही बढ़ रहा था! वो अच्छे घर का ही लग रहा था! ये देख कर में भी उनके सामने देख मुस्कुरा देती हु! वो आकर मुझे कहता है: कैसी हो?? स्वाति: में ठीक हु! वो लड़का अपना हाथ स्वाति को देते हुए कहता है: hi मेरा नाम मानव! स्वाति उसके सामने मुस्कुराकर